IGMC में आग की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक की कैंटीन में आग लगने की घटना का विस्तृत ब्यौरा लिया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है तथा कैंटीन के साथ लगते चिकित्सकों के कुछ चैंबर्ज को नुक्सान हुआ है। वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के अपने 2 दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से दूरभाष पर इस घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं
कैंटीन संचालक के खिलाफ करवाई एफआईआर
उधर, आईजीएमसी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राहुल राव ने कहा कि कैंटीन संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि कोई मरीज परेशान न हो, इसलिए ओपीडी तब तक पुराने भवन में ही चलेंगी जब तक इसका कार्य पूरा नहीं होता है।
उपमुख्यमंत्री ने आईजीएमसी में घटनास्थल का किया दौरा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी के नए ओपीडी भवन में कैंटीन में लगी आग की घटना के उपरांत घटनास्थल का दौरा कर महाविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। आरंभिक सूचना के अनुसार आईजीएमसी के नए ओपीडी भवन की सबसे ऊपरी मंजिल में संचालित कैंटीन में 8.30 बजे रसोई गैस सिलैंडर में लीकेज के कारण आग लगने की यह घटना पेश आई है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने समय रहते आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान व आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डाॅ. सीता ठाकुर सहित चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।