हिमाचल प्रदेश के ज़िला बिलासपुर के झंडूता से मशहूर कपिल ब्रदर को मिला यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश के ज़िला बिलासपुर के झंडूता से मशहूर कपिल ब्रदर को मिला यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन

Views

हिमाचल प्रदेश के ज़िला बिलासपुर के झंडूता से मशहूर कपिल ब्रदर को मिला यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन 

एक लाख सात हजार हुए सब्सक्राइबर

आपको बता दें यह दोनो भाई बचपन से ही सिंगिंग करते हैं और छोटी सी उम्र में ही स्टेज शो करते थे इन्होंने हिमाचल प्रदेश के हर कोने मैं सिंगिंग शो कर काफी नाम कमाया है। 

बड़ा भाई प्रिंस कपिल बहुत ही बड़िया गायक और छोटा भाई हिमाशू संगीतकार इन दोनो भाइयों के काफी भजन और गाने इन्ही के चैनल पर आ चुके हैं।

इतना ही नहीं प्रिंस कपिल 2015 मैं वाइस ऑफ हिमाचल बने तथा सारेगामा और इंडियन आइडल मैं भी मुंबई राउंड तक पहुंचे। 
इसके बाद इन दोनो भाइयों ने अपना म्यूजिक स्टूडियो झंडूता में लगाया साथ ही वीडियो एडिटिंग का काम भी शुरू किया 

जिसके फलस्वरूप आज उनके पास पंजाब दिल्ली और मुंबई तथा दुबई तक म्यूजिक बनवाने तथा वीडियो डायरेक्ट करवाने आते हैं जो हिमाचल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस चैनल पर 170 वीडियो सोंग के डाले हैं जो सोंग मिलियन में दर्शकों ने पसंद किए। 

प्रिंस के ही सोंग ठेकेदारा, हुसन पहाड़ी, टूर हिमाचल दा, अखां विच अखां, ढोलना, कला कला तारा, परी लगदी ए, एको ही ड्रीम, सोनेयों, लाइफ लाइन, फैशन, शिव भजन शिवरात्रि दा त्योहार, चुनरी, गजानन सहित कई सुपर हिट सोंग इसी चैनल पर रिलीज हो चुके हैं। जिनको मिलियन दर्शक पसंद कर चुके हैं

इनकी इस कामयाबी के पीछे इनके माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि हिमाचल या हिमाचल के बाहर कहीं भी शो होता था यह हरदम साथ रहे।

उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य नए टेलेंट को आगे लाना है जिसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad