HIMACHAL: घर के आंगन में खेल रहे छह साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव
Type Here to Get Search Results !

HIMACHAL: घर के आंगन में खेल रहे छह साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव

Views

HIMACHAL: घर के आंगन में खेल रहे छह साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल की बखनाओं पंचायत के काथला गांव में सोमवार शाम 8:00 बजे आंगन में खेल रहे छह साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग, पुलिस, परिवार वालों और आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मंगलवार सुबह फिर तलाश की तो घर से करीब 600 मीटर दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में बच्चे का शव मिला।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी रसोईघर में खाना बना रहे थे और उनकी बेटी और बेटा आंगन में खेल रहे थे। मां ने दोनों को खाना खाने के लिए आवाज लगाई। बेटी तो रसोईघर में पंहुच गई, लेकिन बेटा नहीं पहुंचा। बाहर बच्चे के चिल्लाने और तेंदुए के गुर्राने की आवाज आई। उसी समय मां बाहर निकली तो देखा कि बेटा बाहर नहीं है, जबकि बेटे को पहनाया गया पाजामा आंगन में पड़ा था


आगे जाकर देखा तो घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर कुछ खून के धब्बे पड़े थे। परिवार और आसपास के लोग बच्चे की तलाश करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह फिर परिजनों के साथ वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोबारा तलाश की तो घर से 600 मीटर की दूरी पर बच्चे की क्षत-विक्षत शव मिला।  

घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि वन विभाग को क्षेत्र में ऐसी जगह पर पिंजरे लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। वनों में गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा जाएगा, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। डीएफओ लूहरी चमन लाल राव ने बताया कि परिजनों को मौके पर फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए हैं। कहा कि तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग के बचाव दल को मौके पर भेजा गया। 

".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad