एनडीए प्रवेश परीक्षा: हमीरपुर के तेजस को देशभर में 15वां, स्वास्तिक का 18वां स्थान
Type Here to Get Search Results !

एनडीए प्रवेश परीक्षा: हमीरपुर के तेजस को देशभर में 15वां, स्वास्तिक का 18वां स्थान

Views

एनडीए प्रवेश परीक्षा: हमीरपुर के तेजस को देशभर में 15वां, स्वास्तिक का 18वां स्थान


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के विकास खंड टौणीदेवी की पंचायत दाड़ी के तेजस ने एनडीए की परीक्षा में देश भर में 15वां स्थान हासिल करके जिला का नाम रोशन किया है। तेजस के पिता जसवीर चंदेल और माता सलोचना देवी ने कहा कि तेजस की प्रारंभिक शिक्षा निजी संस्थानों में हुई है। छठी कक्षा से जमा दो तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर से की। तेजस ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास कर देश में 15वां स्थान हासिल किया है। तेजस के पिता जसवीर चंदेल और माता सलोचना देवी सरकारी स्कूल में प्रवक्ता हैं और बहन छठी कक्षा में पढ़ती हैं।

तेजस ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया। इधर, ग्राम पंचायत मैड के झींजकरी गांव के स्वास्तिक ठाकुर ने यूपीएससी की ओर से घोषित एनडीए के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में 18वां रैंक प्राप्त किया है। स्वास्तिक ठाकुर राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून में बारहवीं के छात्र हैं। स्वास्तिक के दादा रिखी राम और दादी कर्मी देवी ने कहा कि स्वास्तिक के पिता राजकीय महाविद्यालय नादौन में एसोसिएट प्रोफेसर और माता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय नादौन में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्तिक के बड़ा भाई पुणे में आईटी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्तिक ने सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। दादा-दादी ने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad