करयालग का मदन तीन दिन से लापता
घुमारवी थाना के तहत आने वाली कसारु पंचायत के करयालग (जोल) गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजन उसे ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लापता व्यक्ति के कोई पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों ने व्यक्ति को ढूंढने के लिए घुमारवी पुलिस से भी गुहार लगाई है। लेकिन, अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक करयालग गांव का 53 वर्षीय मदन लाल बीते सोमवार से लापता है। मदन बरठीं बाजार में दुकान करते हैं। मदन के परिजनों के मुताबिक सोमवार को वह घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन लौट कर घर नही पहुंचा। मदन की हर सम्भव जगह रिश्तेदारों पर तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है। मदन की हाइट करीब 5 फीट 6 इंच है। नीले रंग की जैकेट व काले रंग की पैंट पहनी है। मदन के परिजनों ने कहा कि इस बारे किसी को कोई जानकारी मिले तो 76965-69275 या 86268-98954 पर सूचित करें।