कहलूर क्वीन ताज के लिए प्रतिभागी कर रहे हैं कड़ा संघर्ष, मिसेज इंडिया शालू ठाकुर दे रही टिप्स
कहलूर न्यूज - घुमारवीं
ज़िला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं में इस बार आयोजित होने वाले कहलूर क्वीन ताज के लिए कड़ा संघर्ष होने वाला है। ऑडिशन राउंड के बाद चयनित दस सुंदरियां इस ताज को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में इन दिनों इन युवतियों को तराशने के लिए ग्रुमिंग सैशन का आयोजन किया जा रहा है।
इन युवतियों को बिलासपुर की ही शालू ठाकुर मिसेज इंडिया आईएमपी -2018 टिप्स दे रही हैं। इस प्रतियोगिता के अंतिम 10 प्रतिभागियों में नीतिका, वैशाली, आस्था,वंदना, नेहा, पायल, प्रजा, आरती, वेदांती तथा जाह्नवी भाग ले रही हैं। ग्रीष्मोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि इन सुंदरियों को मंच पर अक्षय शर्मा प्रस्तुत करेंगे तथा कहलूरी क्वीन प्रतियोगिता के पहले दिन कैट वाक के साथ हिमाचली राउंड, दूसरे दिन परम्परागत भारतीय राऊंड तथा टेलेंट राऊंड तथा तीसरे एवं अंतिम दिन प्रश्नोत्तरी राऊंड होगा ।
इस अवसर पर शालू ठाकुर ने कहा कि उन की कोशिश है कि बिलासपुर की नव युवतियों को ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट तथा मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में आगे लाने के लिए उन्हें विशेष टिप्स देखकर उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए।
इस अवसर बाल विकास अधिकारी रंजना शर्मा, डॉ.रीता, प्रो.किरण तथा फूलां चंदेल उपस्थित थे।