बाइक की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति की मौत
उपमंडल घुमारवीं के गांव सेउ के पास बाइक की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक सेउ गांव के सोहन लाल (65) शुक्रवार शाम सात बजे धर्मशाला-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहे थे। अचानक एक बाइक ने टक्कर मार दी। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाना घुमारवीं को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल सोहनलाल को स्थानीय लोगों की सहायता से घुमारवीं सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोहनलाल को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। एम्स में देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना बाइक की तेज रफ्तार के कारण हुई है। पुलिस ने बाइक सवार दीपक कुमार (34), निवासी गांव समताना, जिला हमीरपुर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि की है। प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये फौरी राहत जारी की गई है।