घुमारवीं के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार : धर्मानी
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार : धर्मानी

Views

घुमारवीं के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार :  धर्मानी

घुमारवीं - कहलूर न्यूज

विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध कराया जाएगा  रोजगार यह बात घुमारवीं के विधायक   राजेश धर्माणी ने कसारु पंचायत के कठलग  गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा क्षेत्र के युवाओं को  घर द्वार रोजगार देने के लिए विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह  औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए प्रपोजल तैयार कर भेज दी गई है जो कि बहुत जल्दी मंजूर होने वाली है  भदरोग में 40विघा हटवाड मे100 विघा तथा जाहडी चैहडी में लगभग 250विघा भूमि चिन्हित की गई है । जिससे बेरोजगार युवाओं को घर के नजदीक ही रोजगार मिल सके । उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को भी दूर करने के लिए विधानसभा क्षेत्र को 5 जोनों में बांटकर5 बड़ी योजनाएं जल्दी ही बनाई जा रही हैं ताकि हर गांव तक पीने का पानी अच्छी गुणवत्ता  तथा सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा  ।
                     धर्माणी ने कहा कि मैं चुनाव से पहले हर घर में गया तो मैंने यह महसूस किया कि अगर हमारे घर सड़क से नहीं जुड़े हैं तो हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए मेरा लक्ष्य रहेगा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क के साथ जोड़ा जाएगा और  संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा । 

 इस अवसर पर कशारु पंचायत प्रधान अंजना देवी , उप प्रधान अमरजीत, कांग्रेस कमेटी के प्रधान कृष्ण सेन, बूथ प्रधान दीनानाथ, राकेश महाजन, मोलराज राव, तरसेम पटियाल, अमरजीत सेन, सोमदत्त और बीडीसी सदस्य रक्षा देवी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad