GHUMARWIN News: कभी जिस मेले में रेहड़ी लगाई, आज मुख्यातिथि बनकर पहुंचे आईएएस इशांत, मंच से साझा किए जज्बात
Type Here to Get Search Results !

GHUMARWIN News: कभी जिस मेले में रेहड़ी लगाई, आज मुख्यातिथि बनकर पहुंचे आईएएस इशांत, मंच से साझा किए जज्बात

Views

GHUMARWIN NEWS: कभी जिस मेले में रेहड़ी लगाई, आज मुख्यातिथि बनकर पहुंचे आईएएस इशांत, मंच से साझा किए जज्बात


#IASIshantJaswal   #IshantJaswal #SummerFestivalGhumarwin #Ghumarwin #RajeshDharmani #Bilaspur #HimachalPradesh

मेले व त्यौहार देते संस्कृति व लोकाचार को बढ़ावा:-इशांत

युवा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े व उसकी पूर्ति के लिए कठिन परिश्रम के साथ प्रयासरत रहें


-विशेष अतिथि के रूप में घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी रहे मौजूद
घुमारवीं में ग्रीष्मोत्सव मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया


 घुमारवीं


मेले व त्यौहार संस्कृति व लोकाचार को बढ़ावा देते हैं जिनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह विचार घुमारवीं क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले कम आयु के भारतीय प्रशासनिक सेवा उर्तीण अधिकारी इशांत जस्वाल ने घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव 2023 का उदघाटन करते हुए अपने सम्बोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोकगीत, परम्पराओं व लोक संस्कृति का दस्तावेजीकरण करना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति स्थानीय प्रशासन की मदद करे ताकि घुमारवीं के साथ साथ बिलासपुर की संस्कृति को राष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति प्राप्त हो सके।


उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि युवा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े व उसकी पूर्ति के लिए कठिन परिश्रम के साथ प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि हम किसी भी क्षेत्र में जाएं किन्तु जन सेवा व देश सेवा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए।


इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले के आकर्षण को बढ़ाने व नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए घुमारवीं गौरव सम्मान आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। समाज मंे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सहज रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इस दिशा में सरकार व्यवस्था परिवर्तन का कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि पशु पालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाऐं आरम्भ की गई हैं जिसके अन्तर्गत 100 प्रगतिशील किसानों का समूह बनाया जाएगा जो अन्य किसानों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर भवन सड़क तथा सर्कुलर रोड़ मेला ग्राऊंड सड़क को शीघ्र पक्का किया जाएगा। उन्होंने प्रर्दशियों के लिए विभिन्न विभागों का आभार व्यक्त किया और लोगों से इनमें जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की।


उन्होंने सेवा निवृत व्यक्तियों से अपने अनुभवों से समाज के विकास के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने पशु मेले तथा महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए करवाई गई प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों व उतम पशु नस्ल पालकों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मंण्डलाधिकारी नागरिक राजीव ठाकुर ने अपने सम्बोधन में मेले के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कहलूर संध्या, लोक उत्सव व कहलूर क्वीन तथा कहलूरी संस्कृति को मंच प्रदान कर उजागर करने का प्रयास है ताकि मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति जीवित रहे।

 इस अवसर पर इशांत जस्सल के माता-पिता, स्थानीय विधायक की धर्म पत्नी सोनिका धर्माणी, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा,राकेश कुमार, अश्वनी रतवान, नीशा चोपड़ा, उर्मिला देवी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद घुमारवीं पंकज धीमान, पंचायतीराज संस्थओं के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी व सदस्य तथा भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad