भराड़ी- अजब-गजब: एक किलो खीरा चोरी हुआ तो शिकायत लेकर थाने पहुंचा किसान, सीसीटीवी फुटेज भी दी
सोने, चांदी, नकदी और अन्य महंगी चीजों के चोरी होने के बारे में तो आए दिन पुलिस के पास शिकायतें पहुंचती हैं, लेकिन उपमंडल घुमारवीं के भराड़ी थाना क्षेत्र के एक किसान ने एक किलो खीरा चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है। किसान ने खीरा चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक युवक आंगन से खीरा उठाते हुए दिखाई दे रहा है।
शिकायतकर्ता गांव सुमाड़ी निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह सब्जियां उगाने का काम करते हैं। उन्होंने अपने पॉलीहाउस में खीरे की फसल उगा रखी है। सोमवार को पॉलीहाउस से खीरा तोड़कर घर लाए थे। कुछ खीरे बेच दिए थे, जबकि घर के आंगन में करीब एक किलो देसी खीरे रखे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे उनके घर के आंगन से युवक एक किलो खीरा चुरा ले गया।
चोरी हुई खीरे की कीमत करीब 30 रुपये है। खीरा चोरी करने की शिकायत के बाद पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। वहां से सीसीटीवी फुटेज जांची गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक खीरा चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में ये युवक ऐसी किसी चोरी की घटना को अंजाम न दे सके। भराड़ी थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि खीरा चोरी होने की शिकायत आई है। जांच की जा रही है।