स्कूल समय मे ही मंच पर ,अपनी शायरी व हास्य व्यंग्य से मंत्रमुग्ध करने के लिए आयुष अपनी कला का लोहा मनवा चुके है
अजय शर्मा भराड़ी---//
स्कूल समय मे ही मंच पर ,अपनी शायरी व हास्य व्यंग्य से मंत्रमुग्ध करने के लिए आयुष अपनी कला का लोहा मनवा चुके है ,अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे ,मंडी शिवरात्रि व मिंजर मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले आयुष कॉलेजों ,यूनिवर्सिटीज में मंच पर अपनी कला का जादू बिखेर चुके है।अभी हाल में ही भराड़ी में संम्पन हुए अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में भी उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया अपनी शारायान व हास्य व्यंग्य से उन्होंने खूब धमाल जमाई ।आयुष सुंदरनगर से संबंध रखते है व जिला ,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है।