भराड़ी - बारिश के बाद जलभराव बना लढ़यानी के लोगों की समस्या
भराड़ी--अजय शर्मा
पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते उपतहसील भराड़ी के साथ लगते गावँ लढ़यानी के लोगों को व आस पास के क्षेत्र के लोगों को पानी की निकासी नाली न बनने से परेशानी हो रही है।पानी की सही निकासी न होने की वजह से सड़कों के किनारे बने तालाब ,दुकानों व घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को बहुत दिक्कत आ रही है स्थानीय लोगों में ज्ञान चंद,कर्म चंद,अक्षय,संतोष,सत्या देवी,प्रकाश ,अजय शर्मा ,जय कृष्ण,अक्षय ,सावित्री देवी ,प्रशांत ,प्यारो देवी आदि ने बताया की दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते 90% कार्य पूरा हो चुका है
परतुं भराड़ी के साथ लगते लढ़यानी में नाली नही बनने से काफी दिक्कत सामने आ रही है, जिसका उदाहरण आज देखने को मिला जो पानी लोगों की दुकानों में जा घुसा ।लोगों ने सड़क निर्माण कम्पनी से गुहार की है कि इस समस्या से निजात दिलवाई जाए।इस विषय पर सड़क कम्पनी की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसका शिकायत नम्बर 820892 है सहायक अभियंता को अवगत करवाया गया है परतुं अभी तक निरिक्षण तक ही सिमित है।यदि इस समस्या का समाधान जल्दी नही हुआ तो लोग कम्पनी कार्यालय का घेराव किया जाएगा यह बात स्थानीय लोगों ने कही।