भराड़ी- मन की बात के 100वें एपिसोड में लढ़यानी के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया
भराड़ी - अजय शर्मा
यह एक अनूठी मिसाल है जिससे हर व्यक्ति अपनी संस्कृति को पहचान रहा है।इस कार्यक्रम में उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा,दूनी चंद,जय कृष्ण शर्मा,भगीरथ शर्मा,प्रेम सागर,श्याम लाल,अशोक बांथरा,मुकेश बांथरा,कश्मीरी लाल,कमल देवपंकज,बंसी राम,प्रकाश चंद,अनिल आदि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम व्यक्ति के हर दर्द को समझा है व इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लघु उद्योगों ,स्वयं सहायता समहों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया है यह कार्यक्रम आज अपने 100वें एपिसोड में प्रस्तुत हुआ है जो कि अपने आप मे एक अनूठी पहल है।