भराड़ी - अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विनायक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शगुन ने मुख्याथिति के रुप मे की शिरकत
अजय शर्मा भराड़ी---//
उपतहसील भराड़ी में 2 अप्रैल से शुरू अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज के तीन अप्रैल के दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्याथिति विनायक पब्लिक स्कूल लदरौर के प्रबंधक शगुन चड्डा उपस्थित रहे।, दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके उपरांत मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी व कमेटी सदस्यों ने मुख्याथिति का शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। करतार सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में मेले के इतिहास विकास को बताया व कहा कि मेले की जबरदस्त शुरुआत हुई है जनता में मेले के प्रति बहुत उत्साह है। उसके उपरांत मुख्यथिति शगुन ने अपने संबोधन में मेला कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी व मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है व इस धरोहर को संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है
उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन का माध्यम होते थे परतुं पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से हमारी संस्कृति पिछड़ रही है अतः हमें इसको संजो कर रखना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि संस्कारी शिक्षा का होना आज के विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है । उसके उपरांत नेंसी स्मृति,महिला मंडल चकराना ,महिला मंडल काबली,विनायक पब्लिक स्कूल स्कूल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति, सरस्वती विद्यालय भटेड़
महिला मंडल दमेडा , आर आर मेमोरियल स्कूल देहलवीं ,सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी,की छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।उसके साथ ही मेले में हिमाचल की संस्कृति को दर्शाने वाले बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।