भराड़ी में तीन दिन तक चलेगा अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव,पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया शुभारंभ
उप तहसील भराड़ी में तीन दिन तक चलने वाला अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव रविवार से शुरू हो गया। ग्रीष्मोत्सव के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्य रूप से शिरकत की। भराड़ी मंदिर से लेकर मेला मैदान तक ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मेला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री ने बैल पूजन और खूंटी गाड़ कर मेले का शुभारंभ किया। मेला कमेटी की ओर से शाल और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति को संजोए रखते हैं। मेले में आपसी भाईचारा बढ़ता है। खुशी का विषय है कि भराड़ी और आसपास के लोग पिछले 13 साल से आपसी सहयोग से इस मेले का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने गोसेवक सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनका कार्य बेहद सराहनीय है। सुनील जिस तरह गोसेवा कर रहे हैं और छोटे बच्चों को देशभक्ति कार्यक्रम के लिए तैयार करना सराहनीय है।
..
मेला मित्रां दा कहकर धूमल ने कहा कि राजनीति से दूर रहकर यह ग्रीष्मोत्सव आगे बढ़ रहा है। धूमल ने मेले के लिए 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूली बच्चों के अलावा विभिन्न महिला मंडलों की ओर से लोक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी, आजाद वर्मा, अमी चंद सोनी, ख्याली राम आदि उपस्थित रहे।