बच्चे बने ऑल राउंडर, देश व समाज के उत्थान के लिए दें बहुमूल्य योगदान --राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

बच्चे बने ऑल राउंडर, देश व समाज के उत्थान के लिए दें बहुमूल्य योगदान --राजेश धर्माणी

Views

बच्चे बने ऑल राउंडर, देश  व समाज के उत्थान के लिए दें बहुमूल्य योगदान --राजेश धर्माणी

 

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र   के विधायक राजेश धर्माणी ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय कलरी  में नवचेतना फाउंडेशन के द्वारा चित्रकला तथा क्विज प्रतियोगिता  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रहे ।

 उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो मे इस तरह की प्रतिस्पर्धाओ से   सम्पूर्ण विकास होता है। उन्होंने कहा कि नवचेतना फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी कला को उजागर करना है। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के  सराहना  तथा  संस्था का धन्यवाद किया।

उन्होने अलग अलग तरह की प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रयोजनों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और इससे बच्चों की प्रतिभा  का निखार होता है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे ऑलराउंडर बने। ताकि वह देश समाज के उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें ।

।   इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर विंग तथा जूनियर विंग ,साइंस क्विज करवाया  करवाया गया साइंस क्विज प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला डंगार की हर्षा तथा चाहत  ,द्वितीय स्थान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की सलांओं राज और सिमरन , तृतीय स्थान तृतीय राजकीय उच्च पाठशाला पाठशाला छदोह । पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर विंग में  प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं  सुप्रिया द्वितीय स्थान द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं नेआर्यन , तृतीय स्थान  राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला डगार की अंजलि तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की सलाऔ की राज ने हासिल किया  ।

पेंटिंग कंपटीशन जूनियर विंग में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी  की अंशिका धीमान, द्वितीय स्थान राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलरी के विवेक चंद और टैगोर पब्लिक स्कूल के शिवांशु और तृतीय स्थान नोपस पब्लिक स्कूल घुमरर्वीं की अनिका और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलरी की मानवी ने हासिल किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad