घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से विधायक राजेश धर्माणी ने 13 अप्रैल सायं को रुक्मिणी कुंड मेले का शुभारंभ किया
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से विधायक राजेश धर्माणी ने 13 अप्रैल सायं को रुक्मिणी कुंड मेले का शुभारंभ किया

Views

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से विधायक राजेश धर्माणी ने 13 अप्रैल सायं को रुक्मिणी कुंड मेले का शुभारंभ किया। 

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से विधायक राजेश धर्माणी ने 13 अप्रैल सायं को रुक्मिणी कुंड मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला कमेटी व स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि राजेश धर्माणी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम मेला स्थल पर पूजा अर्चना की तथा उसके बाद रुक्मिणी कुंड तक शोभायात्रा निकाली तथा कुंड पर झंडे की रस्म को अदा किया तथा रुक्मिणी माता के मंदिर में भोग चढ़ाया। इस दौरान पूरा मेला स्थल माता रुक्मिणी के जयकारों से गूंजता रहा।

 
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है तथा इनका लगातार आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होने इस तीन दिवसीय मेले को शुरु करने के लिए स्थानीय मेला कमेटी की सराहना की।उन्होने कहा कि बैसाखी के अवसर पर होने वाले इस मेले की खास बात यह है कि इस मेले का शुभारंभ बैसाखी की पूर्व संध्या पर होता है तथा यह मेला एक महिला के बलिदान को याद करने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होने कहा कि सदियों से हमारे समाज में महिलाओं ने समय समय पर बलिदान दिए हैं जिसका साक्षात उदाहरण माता रुक्मिणी है जिन्होंने क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए अपनी बलि दे दी थी। उन्होने कहा कि इस कुंड से निकलने वाली जलधारा आज भी हजारों परिवारों की प्यास बुझा रही है जो कि हम सब के लिए माता रुक्मिणी का आशीर्वाद है।

 उन्होने लोगों से भी अपील की कि इस जल को गंदा न करें तथा इसका उपयोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करें। उन्होने  मेला कमेटी के अनुरोध पर सामुदायिक भवन की रिपेयर का एस्टीमेट बनाने के विभाग को निर्देश दिए तथा और भी क्या क्या यहां किया जा सकता है उसकी रिपोर्ट बनाने को कहा ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होने कहा कि हमारी योजना इस ककुंड क्षेत्र को फोरलेन से जोड़ने की है ताकि कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटकों को हम आकर्षित कर सकें तथा वे यहां भी घूमने आ सकें। 

लेकिन इसके लिए स्थानीय जनता को भी सरकार का सहयोग करना होगा। 
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष दिवांश चंदेल, हीरापुर पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर, देवेंद्र चंदेल, मधु चंदेल, सतीश चंदेल, प्रताप चंदेल, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, जितेंद्र बाशु, विभिन्न महिला मंडल व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad