उप निदेशक उच्चतर शिक्षा का औचक निरीक्षण
ज़िला उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर राज कुमार शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाठशाला प्रशासन द्वारा किए गए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित जमा दो परीक्षा प्रबंधों तथा परीक्षा संचालन का जायज़ा लिया। पाठशाला पहुंचने पर प्रधानाचार्या रेखा शर्मा तथा सभी अध्यापकों ने उपनिदेशक का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पाठशाला प्रधानाचार्या ने इस पाठशाला में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी।उप- निदेशक ने पाठशाला के अकादमिक तथा भौतिक संसाधनों के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने पिछड़े हुए कोटधार श्रेत्र की इस पाठशाला में विकासात्मक कार्यों के लिए पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा तथा सभी अध्यापकों की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी यह पाठशाला ज़िला तथा प्रदेश की श्रेष्ठ पाठशाला बनने की ओर अग्रसर होगी।