स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत गतवाड़ के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान शुरू
भराड़ी-अजय शर्मा
स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत गतवाड़ के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।पंचायत प्रधान नवल बजाज व उप प्रधान अजय शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत की गई।ग्राम पंचायत गतवाड़ के विभिन्न रास्तों ,पेयजल स्त्रोतों व नालियों की सफाई की गई ।नवल बजाज ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिमेवारी है ।
उन्होंने बताया कि वार्डों में गंदे पानी के समाधान को लेकर नालियों का निर्माण भी करवाया गया है और कई वार्डों में प्रस्तावित है।उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि पंचायत के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता के लिए अलख जगाने का प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके ,उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा गंदगी ना फैलाने बारे हिदायत दी गयी है और फिर भी यदि किसी भी वार्ड में या आस पास के परिसर में गंदगी फैलता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है ।
इस अवसर पर पंचायत सचिव बनिता वार्ड सदस्य शशि ,सुनीता,बनिता शर्मा, नीलम ,महिला मंडल प्रधान सुनीता,शंकुतला देवी ,रक्षा कपिल,सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।