ट्यूशन लेने गया घुमारवीं के सिल्ह गांव का युवक लापता
बिलासपुर। उपमंडल घुमारवीं के सिल्ह गांव का युवक लापता हो गया। युवक घर से ट्यूशन गया था, लेकिन वह न तो ट्यूशन पहुंचा और न ही घर वापस आया। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रदीप कुमार निवासी गांव सिल्ह तहसील घुमारवीं ने बताया है कि बेटा सुधीर शर्मा वीरवार 11 बजे घर से ट्यूशन के लिए घुमारवीं गया था लेकिन वह ट्यूशन नहीं पहुंचा। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। रिश्तेदारों में भी पता किया, लेकिन सुराग नहीं मिला। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि छानबीन की जा रही है।