लढ़यानी माता मंदिर में नवमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, हुआ भंडारा का आयोजन
भराड़ी-- अजय शर्मा
नवरात्रि समापन पर व राम नवमी के उपलक्ष्य पर ग्राम लढ़यानी में ग्राम सुधार समिति लढ़यानी व ग्रामवासियों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का व हवन का आयोजन सुख शांति के लिए किया गया ,जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने आहुति डालकर हवन किया ।ग्राम सुधार समिति प्रधान डॉ रवि शर्मा व समस्त कमेटी ने कहा की हर वर्ष ग्राम देवी ठाईमता के प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष्य में भागवत,भंडारा व हवन का आयोजन किया जाता है ,
उसी कड़ी के तहत परम्परा को सुचारू रूप से चलाते हुए यह आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा व सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा, पूर्व प्रधान बंसी राम,पूर्व प्रधान भगीरथ शर्मा ,पूर्व उप प्रधान तिलक राज धीमान,प्रेम लाल,मनोहर लाल,प्रेम सागर,हेमराज शर्मा ,विजय कुमार,जय कृष्ण शर्मा,यशपाल,रवि ,अक्षय, रजनीश धीमान,अनिल कुमार,भागीरथ ,अरविंद,निक्का राम धीमान ,सुरेंद्र कुमार ,कश्मीरी लाल ,प्रभु राम ,हंसराज सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।