जवाहर बाल मंच जिला बिलासपुर के सदर ब्लॉक के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया
जवाहर बाल मंच जिला बिलासपुर के सदर ब्लॉक के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने नशे को लेकर 15 अप्रैल 2023 से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में एक महीने में लगभग 500 परिवारों को शामिल किया जायेगा, जिसमें नशे के दुष्प्रभाव और उसके निदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। आज के समय में नशा हमारे समाज के लिए एक विकराल समस्या बन गई है। इसका प्रभाव लगभग हर दूसरे परिवार पर देखने को मिल रहा है। चिटा नामक बिमारी हमारे आसपास समाज गलियों में पहुँच गई है, ये नशा हमारे युवाओं को सामाजिक,आर्थिक, मानसिक, नैतिक और मनोविज्ञनिक रूप से गर्त में धकेल कर उनके भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रहे है। इस अभियान को सफल बनाने में समाज के लोगों को खुल कर आगे आना चाहिए।
अभिषेक ठाकुर ने बताया कि जवाहर बाल मंच के प्रदेश मुख्य समन्वयक श्री अलोब चौहान ने हाल के दिनों में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मिल कर प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने नशे को लेकर सख्त कानून बनाने और सख्त कारवाई करने का अश्वाशान दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस को आदेश दिया है कि नशे के कारोबार करने वालों से सख्ती से निपट कर उनकी संपति को सरकार के हवाले करे, जिसका परिणाम ये हुआ है कि पिछले तीन महीनों में बिलासपुर पुलिस ने लगभग 50 से ज्यादा चिटे का कारोबार करने वालों को पकड़ कर उनकी संपति को जब्त कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।