मनाली के बाद अब मणिकर्ण के गुरुद्वारा साहिब के पास पंजाबी टूरिस्ट की गुंडागर्दी, पत्थरबाजी-तोड़फोड, तलवारें भी लहराईं
Type Here to Get Search Results !

मनाली के बाद अब मणिकर्ण के गुरुद्वारा साहिब के पास पंजाबी टूरिस्ट की गुंडागर्दी, पत्थरबाजी-तोड़फोड, तलवारें भी लहराईं

Views

मनाली के बाद अब मणिकर्ण के गुरुद्वारा साहिब के पास पंजाबी टूरिस्ट की गुंडागर्दी, पत्थरबाजी-तोड़फोड, तलवारें भी लहराईं

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सिखों के हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है. धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में बीती रात पंजाबी पर्यटकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां पर पत्थरबाजी और तलवारें लहराई गई हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

जानकारी के अनुसार, दर्जनों पंजाबी टूरिस्ट ने मणिकर्ण के गुरुद्वारा परिसर से लेकर राम मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक हुड़दंग मचाया. पत्थरबाजी से कई लोगों के घरों के शीशे टूटे  हैं. यही नहीं, रास्ते में जो भी व्यक्ति दिखा, उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.  स्थानीय लोगों की मानें तो पंजाब से बाइक को में सवार होकर दर्जनों की संख्या में पर्यटक मणिकरण गुरुद्वारा सिंह साहिब में दर्शन के लिए आए थे.

रविवार रात करीब 12 बजे के आसपास पंजाबी पर्यटकों ने गुंडागर्दी-हुड़दंग बाजी शुरू कर दी. इस घटना के बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस की टीम कुल्लू सदर थाना से हुड़दंगबाजियो  की तलाश में रवाना हुई. मामले में पुलिस अब उन हुड़दंगियों को ढूंढ रही है.

वीडियों में देखा जा सकता है कि दर्जनों सिख युवक हाथों में तलवार डंडे और पत्थर लिए भाग रहे हैं. और इस दौरान घरों पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. साथ ही तोड़ भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुल्लू में लगातार पर्यटकों की गुंडागर्दी-हुडदंगबाजी बढ़ रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों मैं डर का माहौल पैदा हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.  गौर रहे कि रविवार को मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी पर्यटकों की दबंगई देखने को मिली थी. यहां भी पंजाबी टूरिस्ट ने ग्रीन टैक्स देने से इंकार कर दिया था और हंगामा किया था.

पंजाब के डीजीपी ने हिमाचल डीजी से की बात

घटना के सामने आने के बाद पंजाब के डीजीपी ने हिमाचल के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू से बात की है. डीजी संजय कुंडू ने कहा कि मणिकर्ण में बीती रात और सुबह हुई घटनाओं को लेकर किसी के बहकावे में ना आएं. यहां सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत है. वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मणिकर्ण साहिब में हालात काबू में है और अफवाहों पर ध्यान ना दें. लोग शांति बनाए रखें.


".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad