रशीद ने विकास को पटखनी देकर जीता कोटधार नलवाड़ मेले का दंगल
Type Here to Get Search Results !

रशीद ने विकास को पटखनी देकर जीता कोटधार नलवाड़ मेले का दंगल

Views


रशीद ने विकास को पटखनी देकर जीता कोटधार नलवाड़ मेले का दंगल

घुमारवीं

शिव शक्ति विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय नलवाड़ मेले के तीसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ कर्नल जसवंत सिंह चंदेल ने किया। जसवंत सिंह चंदेल ने कहा कि मेले और दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है ऐसे मेलों के आयोजन से मेलजोल बढ़ता है। नलवाड़ मेला समिति के महासचिव एवं जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा बिलासपुर अमरनाथ धीमान ने कहा कि ग्राम पंचायत कलोल का गांव लग जहां प्राचीन शिव मंदिर (देयो) है। आने वाले समय में यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बनेगा तथा गांव का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं दंगल के समापन अवसर पर विवेक कुमार महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। 


समिति के अध्यक्ष कैप्टन ज्ञानचंद धीमान व अन्य सदस्यों द्वारा मुख्यातिथियों को सम्मानित किया गया। दंगल में हिमाचल से ही नहीं बल्कि जम्मू, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पहलवानों ने मिट्टी के अखाड़े में पहुंचकर अपना दमखम दिखाया। देर रात तक पहलवानों के बीच कड़े मुकाबले हुए। बड़ी माली के विजेता व उपविजेता पहलवानों को विवेक कुमार व शिव शक्ति विकास समिति कोटधार के पदाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बड़ी माली की खिताबी भिडंत के लिए मलेरकोटला (पंजाब) के रशीद पहलवान व हरियाणा के विकास पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। 


जिसमें रशीद ने विकास को पटखनी देकर खिताब हासिल किया। विजेता पहलवान को 11000 रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 9100 रुपए बतौर पुरस्कार दिए गए। छोटी माली के खिताब के लिए मलेरकोटला (पंजाब) के शरीफ पहलवान व डेरा बाबा नानक के राजू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मलेरकोटला (पंजाब) के शरीफ पहलवान विजेता बना। विजेता पहलवान को 5100 रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 4100 रुपए बतौर ईनाम दिए गए। दंगल में कोट कुमार के लिए रखी गई अंडर-20 के खिताब को बरोटी के पंकज पहलवान व सड़क जोड़ के लखबीर पहलवान के बीच कांटे का मुकाबला हुआ।

 जिसमें बरोटी के पंकज पहलवान ने खिताब हासिल किया। विजेता पहलवान को 2100 रुपए तथा उपविजेता पहलवान को 1600 रुपए देकर सम्मानित किया गया। विवेक कुमार ने मेला आयोजन समिति को अपनी तरफ से 11000 की राशि भी भेंट की। मेला कमेटी के महासचिव अमरनाथ धीमान ने मेला मैदान के लिए विवेक कुमार से स्टेडियम व पीने की पानी की पाइप तथा लाइट लगाने की मांग रखी।

 विवेक कुमार ने कहा कि मेला कमेटी द्वारा जो भी मांगें रखी गई है उन्हें वह हिमाचल प्रदेश सरकार से पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मिले हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है और इसे संजो कर रखना हमारा धर्म है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कैप्टन ज्ञानचंद धीमान, कमल देव चौहान, विपिन कुमार शर्मा, इंद्राज शर्मा, अनिल कुमार, प्यार चंद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों में सोना देवी प्रधान भड़ोलीं कलां, कुसुम लता प्रधान डूडियां, सूबेदार राम किशन, अविनाश, राजकूमार कौशल, सूबेदार सुनील, राजकुमार, जयसिंह, बलवीर सिंह, बबलू, रमेश शर्मा, रमजान, ज्ञान चंद, भजिया, नजीर मोहम्मद, सरला देवी, आशा देवी, सुमन शर्मा, माया देवी, सीमा देवी, हरदेई, नीना कुमारी और राजो देवी आदि उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad