अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी द्वारा पीर प्याणु में मेले व छिंज के सफल आयोजन हेतु चादर चढ़ाने की रस्म की अदा
भराड़ी--अजय शर्मा
अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी द्वारा पीर प्याणु में मेले व छिंज के सफल आयोजन हेतु चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई।इस अवसर पर मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में ढोल नगाड़ों के साथ भराड़ी मेला स्थल से पीर प्याणु तक एक जत्थे के रूप में लखदाता पीर प्याणु के जयकारे लगाते हुए गए व मेले व छिंज के सफल होने की अरदास लगाई साथ ही चादर व झड़े की रस्म भी अदा की।इस अवसर पर करतार सिंह चौधरी,ख्याली राम शर्मा,अमी चंद सोनी,आज़ाद चंद वर्मा,परमानंद ,डॉ जगदीश चंद्र, हेमराज ठाकुर,मनोहर लाल,रवि शर्मा,सतीश सहगल,अजय शर्मा,सोहन लाल ,रंजीव चौधरी,रजनीश,अशोक बंथरा,श्याम लाल शर्मा, पंकज चौहान,राज धीमान,जगदीश,रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।