Bilaspur News: बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से पंजपीरी-ज्योरीपतन मार्ग अवरुद्ध
उपमंडल स्वारघाट के तहत पंजपीरी-ज्योरीपतन सड़क कुटैहला के पास लगातार हो रही बारिश के कारण बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से अवरुद्ध हो गई। गनीमत यह रही कि जब सड़क पर यह बड़ी चट्टानें गिरीं तो उस समय सड़क से कोई वाहन और राहगीर नहीं गुजर रहा था। सड़क बाधित होने से बस रूट प्रभावित होने के साथ स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन बड़ी चट्टानें होने के कारण इन्हें हाथों से तोड़ना या हटाना मुश्किल था। इसके बाद फोरलेन-रेलवे की ब्रेकर मशीनों को मौके पर बुलाया गया है। इस सड़क के अवरुद्ध होने से कई निजी और एचआरटीसी बस रूट प्रभावित हुए हैं। सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि गाडि़यां वैकल्पिक सड़कों जकातखाना-बनेर और मतनोह-मंझेड से होकर जा रही है।
सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन बड़ी चट्टानें होने के कारण इन्हें हाथों से तोड़ना या हटाना मुश्किल था। इसके बाद फोरलेन-रेलवे की ब्रेकर मशीनों को मौके पर बुलाया गया है। इस सड़क के अवरुद्ध होने से कई निजी और एचआरटीसी बस रूट प्रभावित हुए हैं। सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि गाडि़यां वैकल्पिक सड़कों जकातखाना-बनेर और मतनोह-मंझेड से होकर जा रही है।
स्वारघाट क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से किसानों की फसलें खराब होने की कगार पर हैं। इसके साथ ही बारिश से सड़कें बंद होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।