2 अप्रैल से शुरू होने वाले अजमेरपुर मेला एवं छिंज को अंतिम रूप रेखा देने के लिए मेला मैदान में कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई
Type Here to Get Search Results !

2 अप्रैल से शुरू होने वाले अजमेरपुर मेला एवं छिंज को अंतिम रूप रेखा देने के लिए मेला मैदान में कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई

Views
2 अप्रैल से शुरू होने वाले अजमेरपुर मेला एवं छिंज  को  अंतिम रूप रेखा देने के लिए मेला मैदान में कमेटी प्रधान  करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई

भराड़ी -  अजय शर्मा 

2 अप्रैल से शुरू होने वाले अजमेरपुर मेला एवं छिंज  को  अंतिम रूप रेखा देने के लिए मेला मैदान में कमेटी प्रधान  करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई । उन्होंने बताया कि मेले की  तैयारियां पूरी हो चुकी है । मेले के सभी कार्यक्रमों के लिए कमेटियों का गठन कर दिया  गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अजय शर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की टीम तैयार की गई। जिसमें रंजीव चौधरी , रजनीश धीमान ,श्याम लाल ,जगदीश शर्मा शामिल हैं 

। दंगल कमेटी के लिए हेमराज ठाकुर, राकेश कुमार , राज कुमार , जेपी शर्मा , परमानन्द शर्मा, आज़ाद चंद वर्मा, अमी चंद सोनी, लछु राम, सोहन लाल आदि शामिल है । 

भोजन व्यवस्था में मनीष कास्ट्रो,  प्रेम सागर , रवि शर्मा ,कर्म चंद  , सतीश सहगल, रमेश शर्मा  आदि शामिल है ।अनुशासन कमेटी में मेला कमेटी उप प्रधान ख्याली राम शर्मा , लेखराम, रागुनाथ , मनु चौधरी, राज धीमान  आदि शामिल है ।

 मार्गदर्शक कमेटी में दीवना राम , जगन्नाथ शर्मा, जयकृष्ण शर्मा,  पंकज बंथरा, अशोक बंथरा आदि शामिल है ।

 मीडिया कमेटी में अजय शर्मा, रजनीश धीमान, जनक राज शर्मा,  विक्की राणा  आदि शामिल  है । कमेटी प्रधान ने बताया  की 2 अप्रैल को मेले का शुभारंभ हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल युवा सेवाएं  मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे व अध्यक्षता पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे व चार अप्रैल को मेले के समापन के मुख्याथिति घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी होंगे।

मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि 2 अप्रैल सुबह 9 बजे  सभी मेला कमेटी सदस्य टौणीदेवी माता मंदिर पहुंच जाए व मुख्याथिति अनुराग सिंह ठाकुर के पहुंचने के साथ ही  टौणीदेवी माता मंदिर भराड़ी से पूजन के बाद शोभायात्रा के साथ शुरू होगा व बैल पूजन व ध्वजारोहण  मेला मैदान में होगा ।

 मेले में सांस्कृतिक  कार्यक्रम 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे व 3 और 4 अप्रैल सुबह 9 बजे  से 4 बजे तक होंगे। रात्रि सांस्कृतिक  कार्यक्रम 2 से 4 अप्रैल 6 बजे  से 10 बजे तक रहंगे । 3और 4 अप्रैल को स्टार नाईट रहेंगी । 4 अप्रैल को दंगल मुख्य आकर्षण  का केंद्र रहेगा ,जिसमें नामी पहलवान सिरकत करेंगें ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad