मुख्यमंत्री हो तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू जैसा हो
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री हो तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू जैसा हो

Views

मुख्यमंत्री हो तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू जैसा हो

घुमारवीं 26 फरवरी। 


घुमारवीं क्षेत्र से संबद्ध रखने वाले बरमाना सहकारी ट्रक ऑपरेटर्स सभा सीमित के सदस्यों एवम ट्रक ऑपरेटर्स ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को भेज कर उनका धन्यवाद किया कि उनकी बदौलत आज ट्रक ऑपरेटर्स का रोजगार फिर से चला ही। ट्रक ऑपरेटर दिनेश चौहान, राजेंद्र, बबलू, प्रताप सहित करीब एक दर्जन ऑपरेटर्स ने सयुक्त ब्यान में कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से बी डी टी एस ऑर अडानी समूह के बीच चल रहे किराया बिबाद का समाधान हुआ है। जिसके चलते हजारों लोगो को फिर रोजगार के दरवाजे खुले हैं। उनौहने कहा की मुख्यमंत्री एक बहुत ही प्रिपक्व व्यक्ति है और एक छोटे से गांव से अपनी जिंदगी की शुरुआत करके राजनीति में कई समस्याओं का सामना करते हुए आज इस पद पर पहुंचे हैं।

 उनौहने कहा की मुख्यमंत्री को सोच और अच्छी सूझबूझ के चलते आज इस बीबाद का हल किया है। अन्यथा सैकड़ों ट्रक ऑपरेटर्स,दुकान दार, चालक , मेकेनिक , ढाबा मालिक तथा इस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगो ब उनके परिजनों को भारी मुस्किलो का सामना करना पड़ना था। आज इस फैसले से हर वर्ग में खुशी के लहर छाई है । ट्रक ऑपरेटर्स ने प्रदेश सरकार मुखमंत्री ब उनके सहयोगियों राजेश धर्माणी, संजय अवस्थी, हर्ष वर्धन चौहान सहित सभी नेताओ का आभार जताया है और आशा की ही कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से आने वाला समय जिला बिलासपुर के लिए और ज्यादा खुशियां लेकर आएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad