पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई का वार्षिक सम्मान समारोह इकाई के प्रधान, सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में औहर स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया
Type Here to Get Search Results !

पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई का वार्षिक सम्मान समारोह इकाई के प्रधान, सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में औहर स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया

Views

पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई का वार्षिक सम्मान समारोह इकाई के प्रधान, सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में औहर स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया

पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई का वार्षिक सम्मान समारोह इकाई के प्रधान, सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में औहर स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में जिसमें डॉ0 बी0 आर 0 डोगरा ने शिरकत की, जबकि प्रदेश के महासचिव हुकम सिंह ठाकुर तथा जिला बिलासपुर के प्रधान जगदीश दिनेश ने विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहे। महासौरव, एन. डी. धीमान ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर अपने जीवन के 75 वर्ष पूरा कर चुके 23 सदस्यों व पारिवारिक पेंशनर्ज को सम्मानित किया गया जिनमें रूप लाल शर्मा ,मौजीराम शर्मा, सुखराम शर्मा, रूपलाल , प्यार सिंह , दुर्गा राम , देवीदास ,लेखराम सहगल , अमरनाथ , कृष्ण लाल नड्डा, कौशल्या देवी रतन सिंह ठाकुर तुलसीराम शिव देवी रामेश्वरू देवी, विद्यादेवी सावित्री देवी, प्यार सिंह चंदेल , जगदीश, दिनेश, गुरदेव कौशल, अजुध्या देवी, जमना देवी तथा सावित्री देवी आदि शामिल रहे।

संघ के सदस्यों ने इस अवसर पर छठे वेतन आयोगानुसार पेंशनर्स की बकाया राशि एक मुश्त देने, डी ए की किस्तें 1/22 व 7/ 22 से क्रमशः 3 व 4 प्रतिशत जारी करने, निश्चित चिकित्सा भत्ते की राशि 400/- से बढ़ाकर 1000/- प्रतिमास करने तथा 65, 70 व 75 वर्ष पूर्ण पर दिये जाने वाला अतिसित पेंशन भत्ता क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत को मूल पेंशन में सम्मिलित करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया। 

मुख्यातिथि डा. बी.आर डोगरा ने अपने सम्बोधन में सदस्यों से अनुरोध किया कि सामाजिक विकास कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे ताकि उनकी उपयोगिता समाज में बनी रहे इस अवसर पर, सूरम सिंह चंदेल ,अमरनाथ ठाकुर, प्रकाश चंदेल ,सोहनलाल ठाकुर , प्रेम लाल शर्मा ,नंदलाल शर्मा ,जगन्नाथ शर्मा, अक्षय कुमार, रूपलाल, दुर्गादास शर्मा, कर्म सिंह, जयमल सिंह ,तारा चंदेल , रत्नी देवी, लौहकी देवी, राजपाल गौतम, प्रेमलाल धीमान, सुखदेव सिंह चंदेल ,प्यारे लाल शर्मा ,विजय पाल शर्मा, कश्मीर कौशल, शशिपाल, प्यारेलाल शर्मा,व प्रेम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad