राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में कार्यरत अध्यापक खूब सिंह और बच्चों ने मिलकर विद्यालय में सौंदर्य करण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
अजय शर्मा भराड़ी--
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में कार्यरत अध्यापक खूब सिंह और बच्चों ने मिलकर विद्यालय में सौंदर्य करण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। यह पौधे राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के अंतर्गत इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन बायोरिसर्च टेक्नोलॉजी पालमपुर हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान से प्राप्त हुए ।विद्यालय में उपलब्ध कराने में प्रोजेक्ट असिस्टेंट अंजलि चंदेल ने विशेष भूमिका निभाई ।इसके माध्यम से विद्यालय को लगभग 100 पौधे प्राप्त हुए जिनमें विभिन्न प्रकार के पौधे शामिल थे।
विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर के आज इनका पौधारोपण किया ।इन पौधों से विद्यालय के सौंदर्य करण में वृद्धि होगी तथा आसपास का वातावरण भी हरा भरा वह सुंदर बनेगा। इन पौधों के लिए स्कूल अध्यापक खूब सिंह ठाकुर और समस्त प्रबंधन समिति ने सीएसआईआर और वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों विशेष कर अंजलि चंदेल प्रोजेक्ट असिस्टेंट का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान वंदना शर्मा, मुख्याध्यापिका प्रेमलता, बच्चों में अक्षरा ,सूर्या, सूर्यांश, आराध्या ,गायत्री ,गोपाल, हर्षिता ,शिवांश, वैष्णवी ,अमित ,परिवेदा, काव्य ,मुस्कान ,सानवी, अमित ,डोली ,अभिमन्यु ,लव शर्मा उपस्थित थे।