सेना में कैप्टन बने भराड़ी के डॉ. अभिनव
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उप तहसील भराड़ी के गांव दलोटे के डॉ. अभिनव शर्मा भारतीय सेना में बतौर कैप्टन के पद पर नियुक्ति हुए हैं। अभिनव के पिता मनोहर लाल शर्मा लोक निर्माण विभाग घुमारवीं में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और माता अंजू शर्मा सिविल अस्पताल घुमारवीं में वार्ड सिस्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं
अभिनव के दादा स्वर्गीय हवलदार मस्तराम शर्मा ने आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था। इससे प्रेरित होकर बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था। उनकी कड़ी मेहनत से यह सपना साकार हो गया है। उन्होंने घुमारवीं के निजी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद नाहन से एमबीबीएस की पढ़ाई की। सेना में कमीशन प्राप्त करने से पहले अभिनव ने सीएचसी गेहड़वीं में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और परिजनों में खुशी का माहौल है ।