घुमारवीं - बेहतरीन सेवाओं के लिए ऑनरेरी हेड कांस्टेबल सुमेर चंद को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा मेडल पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को राज्य के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने पुरस्कार के लिए चुने पुलिस कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी है।
इस सूची में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भदरोग निवासी सुमेर चंद
भी शामिल हैं। सुमेर चंद इन दिनों बिलासपुर जिला के ट्राफिक विंग में ऑनरेरी हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सुमेर चंद को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है।
गौरतलब है कि अति उत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक से उनको नवाजा जाता है जिनका आज तक अपनी पूरी सेवा में स्वच्छ रिकॉर्ड पाया जाता है। ऐसे कर्मी अति उत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक के पात्र होते हैं। इससे पहले सुमेर चंद थाना भराडी में तैनात थे ।
वहीं क्षेत्र के अन्य मामलों में खनन माफिया, शराब माफिया, पर लगाम लगाते हुए इस क्षेत्र में अमन व शांति बनाए रखने में सफल हुए है ।