*नारा लेखन में रोहिणी पोस्टर मेकिंग में कंचन ने पाया प्रथम स्थान*
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 'से नो टू ड्रग्स' पर पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता में उन्नीस प्रतिभागियों ने भाग लिया I विद्यार्थियों ने पोस्टर तथा नारा लेखन द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.किरण तथा प्रो.अरुण के मार्गदर्शन में संपन्न हुई I इस प्रतियोगिता में नारा लेखन में बी. ए. तृतीय वर्ष की रोहिणी ने प्रथम तथा सोनिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी. प्रथम वर्ष की कंचन शर्मा ने प्रथम, कनिका और शिवानी शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। आयोजित प्रतियोगिता में डॉ. रिपन तथा डॉ. रीता निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे I महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर तथा नारा लेखन का निरीक्षण किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यार्थियों को संबोधित करतें हुए उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से बल्कि उसकी मानसिक क्षमताओं को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। इस अवसर पर नशा निवारण कार्यक्रम के संयोजक, प्रो. पीएल जनेऊ, महाविद्यालय समस्त समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बच्चन सिंह भी मौजूद रहे I