घुमारवीं - छात्रा "कनिका शर्मा" का कॉलेज प्रबंधन ने किया जोरदार स्वागत
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - छात्रा "कनिका शर्मा" का कॉलेज प्रबंधन ने किया जोरदार स्वागत

Views

घुमारवीं - छात्रा "कनिका शर्मा" का कॉलेज प्रबंधन ने किया  जोरदार स्वागत

-यूनिटी इन क्रिएटिविटी' में रंगोली प्रतियोगिता में पाया था द्वितीय स्थान
 
घुमारवीं 

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की छात्रा कनिका शर्मा को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए "यूनिटी इन क्रिएटिविटी" के ग्रैंड फिनाले में प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह तथा पचहत्तर हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया गया। महाविद्यालय के सहपाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि पांच फरवरी को दिल्ली के चाणक्यपुरी में आयोजित इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में यह पुरस्कार संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। 

उल्लेखनीय है कनिका ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "यूनिटी इन क्रिएटिविटी" कार्यक्रम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें उसने राज्य में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण तथा सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय पहुंचने पर इस छात्रा का स्वागत किया।

 इस छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि कनिका की यह उपलब्धि महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित तथा प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर  महाविद्यालय के डा.पीएल जनेऊ, प्रो. प्रीतम लाल, प्रो.बच्चन सिंह, डॉ. प्रवीण रणौत,डॉ. ज्योति प्रभा, प्रो नीलम शर्मा, डॉ. नित्तम चंदेल तथा प्रो.बोविन्द्र चन्द उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad