राजकीय उच्च विद्यालय गाहर ने मनाया वार्षिक उत्सव
Type Here to Get Search Results !

राजकीय उच्च विद्यालय गाहर ने मनाया वार्षिक उत्सव

Views

राजकीय उच्च विद्यालय गाहर ने मनाया वार्षिक उत्सव।

अजय शर्मा भराड़ी-

आबकारी एवं कराधान विभाग अधिकारी घुमारवीं उप मण्डल अनुराग गर्ग ने मुख्याथिति के रूप में शिरकत की कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में एसएमसी प्रधान मधुबाला उपस्थित रही।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई।उसके उपरांत मुख्याथिति को स्कूल प्रबंधन व मुख्याध्यापक विनीत नड्डा द्वारा टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उसके उपरांत छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।मुख्याध्यापक विनीत नड्डा द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई व स्कूल में हो रहे क्रियाकलापों के बारे में अवगत करवाया।


उन्होंने बताया कि पाठशाला की स्थापना 1971 में माध्यमिक पाठशाला के रूप में हुई व आज उच्च पाठशाला में लगभग 103 के लगभग विद्यार्थी स्थानीय जनता अभिवावकों के सहयोग से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे है।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने शिक्षा ,खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पाठशाला का नाम रोशन किया है ।इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुति दी गयी।छात्राओं द्वारा सुंदर राजस्थानी ,पहाड़ी व पंजाबी गानों पर नृत्य कर अपनी कला की प्रस्तुति दी,विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा में अनुशासन का महत्व पर एकांकी प्रस्तुत की।उसके उपरांत मेधावी बच्चों को मुख्याथिति द्वारा सम्मानित किया गया ।शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रथम ,दूसरे व तीसरे स्थान पर आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।मुख्याथिति अनुराग गर्ग ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों ,अभिवावकों व स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ को वार्षिक उत्सव की बधाई दी।

उन्होंने कहा पाठशाला से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता व सांस्कारिक शिक्षा में अपनी एक अलग पहचान है ।मानसिक शिक्षा के साथ साथ शारीरिक शिक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है ,उन्होंने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार है।आध्यपक व माता पिता द्वारा दिये संस्कार ही भविष्य तय करते है।उन्होंने कहा एक अभिभावक होने के नाते नए निर्माण करना हमारा कर्म है और पाठशाला भी एक बहुत बड़ा शिल्प कला का केंद्र है व आध्यपक शिल्पकार।,पाठशाला से हर दिन नए वास्तुकार निकलते है वो चाहे संस्कार रूप में हो या समाज निर्माण में हो।

उन्होंने इस अवसर पर सफल आयोजन की बधाई दी ।उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों का अध्ययन विद्यार्थी जीवन मे महत्वपूर्ण है इसके अध्ययन को दिनचर्या में लाना चाहिए ताकि समाजिक परिवेश की जानकारी मिल सके।एसएमसी प्रधान मधुबाला ने आये सभी अथितियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य गाहर पंचायत सुनीता देवी,उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा, सुभाष ,शशिकांत ,स्कूल स्टाफ सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad