घुमारवीं कॉलेज में मनाया गया 'नेशनल मैनेजमेंट डे', प्रश्नोत्तरी में रोहित और मीना रहे विजेता..
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के बीबीए और बीसीए विभाग के द्वारा 'नेशनल मैनेजमेंट डे' मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में प्रो. सुरेश शर्मा ने व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक जीवन में मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीसीए और बीबीए के स्टूडेंट के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया।
इसमें छः प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया जिसमें रोहित एवं मीना ने प्रथम तथा सिया एवं सोहेल खान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में बीबीए के संयोजक प्रो.अनिल जम्बाल, कार्यक्रम आयोजक प्रो. अमरपाल सिंह, प्रो. रजनी, प्रो. प्रियंका, प्रो. रोहित और प्रो.रवि उपस्थित रहे।