शिवा कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, युगल नृत्य में दून कॉलेज ने झटका प्रथम स्थान ...
Type Here to Get Search Results !

शिवा कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, युगल नृत्य में दून कॉलेज ने झटका प्रथम स्थान ...

Views

शिवा कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, युगल नृत्य में दून कॉलेज ने झटका प्रथम स्थान ...

घुमारवीं 

 शिवा बीएड महाविद्यालय घुमारवीं में न्यू ईरा वाइब्रेशन 2023 के अंतिम दिन राज्यस्तरीय युगल नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भूमिका निभाई। डॉक्टर लेख राम शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य महाविद्यालय संवर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।

प्रदेशभर के विभिन्न जिला से लगभग 17 टीमों ने दोनों विधाओं में भाग लिया ।कार्यक्रम का आयोजन शिवा शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ ।विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति आकर्षक व मनमोहक रही। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन ,जोशीमठ में आई आपदा, नशे की बढ़ती समस्या , सोशल मीडिया का आज के युवाओं पर प्रभाव इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। वहीं युगल नृत्य कला में विभिन्न प्रतिभागियों के द्वारा बहुत ही मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

विभिन्न विधाओं में नृत्य का प्रदर्शन भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सदैव कर्मठ बने रहने का संदेश दिया। नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ राजेश चौहान म्यूजिक प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय साथ में रेखा ठाकुर प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने निभाई ।संभाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सतीश कुमार भौतिक विज्ञान प्रवक्ता और प्रवीण चंदेल मुख्याध्यापक ने निभाई ।
इस कार्यक्रम में आदरणीय प्राचार्य ने सर्वप्रथम समस्त प्रशिक्षुओं को संबोधित कर महाविद्यालय परिवार में पधारने पर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति भविष्य के अध्यापकों को उचित मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि ने सदैव कर्मठ बने रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। 

संभाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिमला कि प्रशिक्षण छात्रा आशा शर्मा ने और द्वितीय स्थान नोबल कॉलेज ऑफ एजुकेशन मंडी के प्रशिक्षु छात्र अरुण कुमार ने और प्रथम स्थान दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ऑफ एजुकेशन मेहरे की प्रशिक्षण छात्रा अंकिता शर्मा ने प्राप्त की। युगल नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान नोबेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन मंडी और द्वितीय स्थान अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मंडी और पहला स्थान दून इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरमौर ने प्राप्त किया।

 शिवा महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा समस्त जनों के लिए बिलासपुरी धाम का आयोजन भी किया गया था।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad