.
Bilaspur News: ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा में जारी रखा अनिश्चितकालीन धरना
एक ओर मुख्यमंत्री के साथ ट्रक ऑपरेटरों की बैठक हुई तो दूसरी ओर सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। सोमवार को बीडीटीएस के वार्ड नंबर-3 छड़ोल के सदस्य धरने पर बैठे। उन्होंने अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में बीडीटीएस कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने से ट्रक ऑपरेटरों को अब तक करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सीमेंट सप्लाई बंद करने को लेकर बॉर्डर भी सील किए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा बीडीटीएस की ओर से कमेटियां बनाई जा रही हैं। शुरुआती दौर में बीडीटीएस से जुड़े एसीसी और अंबुजा डिपो होल्डरों ने सीमेंट बेचना बंद कर दिया है। अन्य सीमेंट डिपो होल्डर भी ऑपरेटरों के पक्ष में आएंगे। अदाणी समूह ने मालभाड़े का प्रस्ताव बहुत ही कम दिया है। अब सरकार से उम्मीद है कि वह ट्रक ऑपरेटर को मान्य मालभाड़ा दिलाएगी।
यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह आंदोलन हर दिन उग्र रूप धारण करता जाएगा। धरने में राजेश ठाकुर, सुभाष चंद, रामकुमार, ओम प्रकाश, रणजीत ठाकुर, प्रकाश चंद, रणवीर ठाकुर, राकेश महाजन, राजूराम, रतन लाल, महेंद्र सिंह, देशराज, धनीराम, संदीप सहित अन्य ऑपरेटर शामिल हुए।