बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए होंगे विशेष कार्यक्रम - हरीश मिश्रा
बिलासपुर
जिला कार्यकम अधिकारी बिलासपुर हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला में ”बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस” सप्ताह मनाने हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, घुमारवीं तथा झंडूता उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत 18 से 24 जनवरी 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लिंग दर में सुधार लाना, बेटियों की शिक्षा तथा उन्नति की निरंतरता को बनाये रखना है। इसके लिए जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और सशक्त महिला केन्द्रों और वृत्त सुपरवाइजर के माध्यम से “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजना का सभी ब्लाकों में व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार किया जाएगा ।
इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियांे व कर्मचारियों व जिला बांल संरक्षण ईकाई के कर्मचारियों को शपथ भी ग्रहण करवाई गई।