घुमारवीं में डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन
घुमारवीं
डाक मंडल हमीरपुर के सौजन्य से घुमारवीं उपमण्डल में डाक ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया गया। इस मेले मे 193 लोगों के 6 करोड़ के ग्रामीण डाक जीवन बीमे किए गए। डाक विभाग के अधिकारियों नरेन्द्र कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मण्ड्ल, संदीप धर्माणी सहायक अधीक्षक डाकघर हमीरपुर व राजेश कुमार निरीक्षक डाकघर घुमारवीं उप मण्डल, उदय सिंह पठानिया ने विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को डाक/ग्रामीण डाक जीवन बीमा व बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया। इस मेले मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुरेश चंदेल, स्वास्थ्य जागरूकता शिक्षक ने लोगों को कई रोगों व उसके उपचार तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्यातिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मण्डल नरेन्द्र कुमार ने लोगों को डाक विभाग की सभी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी व लोगों से डाक विभाग की योजनाओं से जुडने का आह्वान किया। इस मेले मे अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों मे , विक्रांत नड़ड़ा , अनिल कुमार, सुरजीत कुमार ,कुमल कुमार , शिव राम , राज कुमारी, कुलदीप कुमार , मनीष कुमार ,वंदना कुमारी , नेहा , शिल्पा , नरेश , तरसेम सिंह , पंकज कुमार , कीर्ति , सोहन सिंह , प्रदीप , राजन , अरुण कुमार , वावन देव, विकास चंदेल , बलबीर सिंह , संदीप शर्मा , शर्मिला, कुलदीप कुमार, सुनील ठाकुर को सम्मानित किया गया।