संस्कार करेगी प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण
घुमारवीं
घुमारवीं की अग्रणी समाजसेवी संस्था संस्था सोसाइटी की बैठक विश्राम गृह घुमारवीं में अध्यक्ष कुन्दन रतवान की अध्यक्षता में की गई । बैठक में घुमारवीं उपमंडल के प्राचीन प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई अभियान करने का निर्णय लिया गया । जिसके अंतर्गत प्राचीन बावड़ियों , तलाबों की सफाई करने के साथ साथ लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेगी ।
बैठक में संस्थापक महेंद्र धर्माणी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे । उन्होंने कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतों संरक्षण करना अति आवश्यक है ताकि पानी का जलस्तर ठीक रहे और आने वाली पीढ़ी के सामने पानी की समस्या न हो । संस्था कुछ समय पहले घुमारवीं के अधिकतर जल स्त्रोतों का सर्वे कर चुकी है और अब उनकी सफाई के साथ साथ स्थानीय लोगों को जागरूक भी करेगी ।
संस्था के सदस्य धनी राम और कर्नल नरेश ठाकुर का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था जिसके लिए संस्था के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि दी ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल कतना, महासचिव डॉ तिलक राज , सुनील शर्मा,अनिल धर्मानी, बाबूलाल ,डॉक्टर पुष्पराज, रामस्वरूप, राजेश, सतीश मेहता, प्रवीण , आदि उपास्थि रहे ।