गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन ,एसडीएम ने दिए जरूरी दिशानिर्देश..
घुमारवी
74वां गणतंत्र दिवस तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उप मंडल अधिकारी राजीव ठाकुर ने सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) घुमारवीं के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ां भी भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए प्लाटूनों का चयन कर लें और निर्धारित तिथि से शुरू होने वाली रिहर्सल में इनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन स्थल की मरम्मत, मंच के निर्माण और सफाई इत्यादि से संबंधित व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर लें। आयोजन स्थल पर बिजली, पानी, साज-सज्जा और अन्य प्रबंधों को लेकर भी उप मंडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
राजीव ठाकुर ने कहा कि समारोह में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।