एनएसएस शिविर के शुभारंभ पर बोले प्राधानाचार्य ,नर सेवा नारायण सेवा -- रामकृष्ण
सात दिवसीय शिविर में 65 विधार्थी ले रहे हैं भाग ...
घुमारवी
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के सत्र 2022-2023 का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस उद्घाटन सत्र में शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर प्रो. रामकृष्ण ने कहा कि नर सेवा, समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा के मूल में नारायण सेवा की भावना निहित है उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही परमात्मा की सेवा है। उन्होंने एनएसएस के कार्यक्रमों को गांव में रह रहे अन्तिम व्यक्ति तक ले जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुरेश शर्मा ने स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत अवसर उपलब्ध हैं।
प्रो. शर्मा ने कहा कि अपने समाज, पर्यावरण तथा गरीब एवं साधन विहीन लोगों की सेवा के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इससे युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों प्रो.अरूण एवं प्रो.किरण ने कहा कि इस सात दिवसीय कैंप में पैंसठ विद्यार्थी भाग ले रहे हैं उन्होंने बताया कि इस कैंप में महाविद्यालय परिसर के सफाई तथा सौंदर्यकरण की योजना को अंजाम दिया जायेगा तथा विभिन्न सत्रों में अलग-अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को आमन्त्रित कर स्वयं सेवियों को जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.बच्चन सिंह, प्रो.नित्तम चंदेल, प्रो.रिपन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।