बिलासपुर जिले के इकलौते विधायक को कैबिनेट में जगह न देने पर युवा कांग्रेस नाखुश- रजनीश मेहता
घुमारवी बिलासपुर
जिला बिलासपुर के इकलौते विधायक को कैबिनेट में स्थान न देने पर युवा कांग्रेस बिफर गई है । प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनीश मेहता ने कहा कि जिला बिलासपुर को कैबिनेट में शामिल ना करने पर पूरे जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में निराशा हाथ लगी है बेशक बिलासपुर जिला के इकलौता विधायक चुनाव जीता है और उसको भी मंत्री मड़ल मे स्थान न दे पाना बिलासपुर की जनता के साथ नइंसाफी है ।
मेहता ने कहा कि जिला बिलासपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और पूर्व की भाजपा सरकार में जिला बिलासपुर को तीन कैबिनेट रैंक मिले थे जिसके चलते जिला बिलासपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पूरी आशा थी की इस बार कांग्रेस सरकार में जिला बिलासपुर को भारी भरकम कैबिनेट रैंक से नवाज़ा जाएगा लेकिन मंत्रिमंडल के पहले विस्तार पर ऐसा नहीं हुआ है जिसके चलते मायूसी हाथ लगी है।
मेहता ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं की उमीदें दूसरे कैबिनेट विस्तार पर टिकी है और उमीद है की बिलासपुर को कैबिनेट में शामिल कर के जिला बिलासपुर को मान सम्मान दिया जाएगा ।हम शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि शीघ्र ही मंत्री मड़ल का विस्तार करें और बिलासपुर जिले के इकलौते विधायक राजेश धर्माणी को मंत्री पद से नवाजा जाएं।