भराड़ी- इशिता शर्मा ने बीएएमएस मे किया टॉप ,झटका गोल्ड मेडल, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी- इशिता शर्मा ने बीएएमएस मे किया टॉप ,झटका गोल्ड मेडल, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Views


भराड़ी- इशिता शर्मा ने बीएएमएस मे किया टॉप ,झटका गोल्ड मेडल, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता


भराड़ी- कहलूर न्यूज़

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत मरहाना के गांव पपलाह की इशिता शर्मा पुत्री रत्न लाल शर्मा ने बी ए एम एस की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर पंजाब में गोल्ड मेडल हासिल किया। इशिता शर्मा माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर पंजाब से बी ए एम एस कर रही थी और शुरू से वहाँ के विश्वविद्यालय में टॉप किया है। 

इशिता ने पंजाब में टॉप कर हिमाचल का नाम रोशन किया। इशिता ने दसवी तक की शिक्षा एस वी एम स्कूल भराड़ी से , दस जमा दो को शिक्षा मेडिकल संकाय में एस डी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से प्राप्त की।उसके उपरांत इशिता ने माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर पंजाब में दाखिला लिया। इशिता की डॉक्टर बनने की प्रबल इच्छा के चलते पंजाब में टॉप कर गई। 

इशिता ने लगातार चार वर्षो में टॉप किया और गोल्ड मेडलिस्ट बन गई। इशिता ने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रबंधन व अपने माता पिता को दिया है। इशिता ने बताया की दसवी कक्षा से ही इसके मन में डॉक्टर बनने का लक्ष्य था और यहां पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत की। 

इशिता के पिता रत्न लाल शर्मा घुमारवीं में मशहूर आर्किटेक्ट है जबकि माता सुमन कुमारी गृहणी है। इशिता की इस उपाधि पर माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज व समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने सम्मानित किया। इशिता ने बताया की वह अब एक वर्ष की इंटर्नशिप इसी कॉलेज से केरेंगी और उसके बाद एम डी करेंगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad