कल्याण गौ सदन धार टटोह में गौवंश के भविष्य को लेकर संस्थान चिन्तित
Type Here to Get Search Results !

कल्याण गौ सदन धार टटोह में गौवंश के भविष्य को लेकर संस्थान चिन्तित

Views

कल्याण गौ सदन धार टटोह में  गौवंश के भविष्य को लेकर संस्थान चिन्तित। 


 मानव अधिकार संरक्षण संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महासचिव जय किशन शर्मा,शिव शक्ति युवक मंडल कव्वाली टटोह के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने कहा की अदानी कंपनी द्वारा लगभग 1 माह पूर्व जो एसीसी सीमेंट प्लांट बंद करने का जो तानाशाही पूर्वक फैसला लिया है उसका असर हर जगह दिखना शुरू हो गया है। बीडीटीएस बरमाना द्वारा धार टटोह स्थित कल्याण गौ सदन जिसमें लगभग 250 बेसहारा गोवंश के पालन पोषण की जिम्मेदारी लगभग 22 वर्षों से निभा रहा है।


इस क्षेत्र के प्रमुख सिद्ध पुरुष तपस्वी रहे बाबा कल्याण दास जी के मार्गदर्शन में बीडीटीएस के उस समय के प्रधान रहे स्वर्गीय रामदास ठाकुर के नेतृत्व में सभा के सदस्यों के सहयोग से 16 जनवरी 1997 को हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर द्वारा शिलान्यास किया गया लगभग 3 वर्ष में इस भवन का निर्माण पूर्ण करके 19 अप्रैल 2000 को रामदास ठाकुर द्वारा सड़क पर रह रहे बेसहारा गोवंश के लिए इसे समर्पित कर यहां पर लगभग 100 गोवंश के लिए रहने,चारे और दवाइयों की व्यवस्था की गई।इसके बाद बीडीटीएस द्वारा रामदास ठाकुर की अध्यक्षता में कल्याण गौ सदन के दूसरे चरण का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा 4 मई 2003 को तथा 2005 में इसका उद्घाटन किया गया।अब कल्याण गौ सदन में 250 बेसहारा गोवंश के पालन पोषण की पूर्ण जिम्मेवारी बीडीटीएस द्वारा ट्रक ऑपरेटरों के सहयोग से लगभग 22 बरसों से की जा रही है।

 लेकिन अदानी कंपनी द्वारा एकाएक जिस तरीके से तानाशाही पूर्वक फैसला लेकर रातों-रात सीमेंट कारखाने को बंद कर दिया जिससे ट्रक ऑपरेटरों के सामने गाड़ियों की किस्त देना तथा परिवारों के पालन पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई।ट्रक ड्राइवर,मकैनिक,टायर पंचर स्पेयर पार्ट्स तथा इस कारोबार से जुड़े हजारों लोग प्रभावित हुए है। अगर स्थिति को तुरंत ना संभाला गया तो कल्याण गौ सदन में रह रहे बेसहारा गोवंश का क्या होगा संस्थान द्वारा इसे लेकर चिंता व्यक्त की है। संस्थान बीडीटीएस का पूर्ण समर्थन करता है तथा हर स्थिति में सभा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन देता है तथा प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से भी इस मसले के तुरंत समाधान की अपील करता है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad