भगेड़ चौक के सौंदर्य करण का कार्य लटका, वर्षा शालिका व गुमटी की छत का कार्य के लिए कम पड़ा बजट
Type Here to Get Search Results !

भगेड़ चौक के सौंदर्य करण का कार्य लटका, वर्षा शालिका व गुमटी की छत का कार्य के लिए कम पड़ा बजट

Views

भगेड़ चौक के सौंदर्य करण का कार्य लटका

वर्षा शालिका व गुमटी की छत का कार्य के लिए कम पड़ा बजट

भगेड़ 12 जनवरी रणजीत

भगेड़ के सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर चला था लेकिन सरकार बदलते ही यह कार्य बिल्कुल बंद हो गया जिससे कार्य पूरा ना होने से स्थानीय लोग काफी मायूस हो गए हैं स्थानीय निवासी सुशील विशिष्ट सतीश कुमार मनीष पवन कुमार प्रेमलाल सोहनलाल जयकुमार बाबूलाल प्रवीण कुमार होशियार सिंह राजेश कुमार आदि का कहना है कि वर्षा शालिका व गुमटी का सारा कार्य पूरा हो गया लेकिन छत की टीन डालनी शेष रह गई है लेकिन पैसे के अभाव के कारण यह काम पूरा होता नजर नहीं आ रहा है हालांकि जिलाधीश बिलासपुर द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए पैसे का प्रावधान करवाया गया था लेकिन पैसे के अभाव से शेष कार्य पूरा नहीं हो पाया जबकि इस काम में लगे ठेकेदार का कहना है कि प्रशासन द्वारा सात लाख मुहैया करवाया गया था जबकि इस पर दस लाख रुपए खर्च हो चुके है पैसे के अभाव से यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व विधायक राजेश धर्माणी मांग की है कि इस कार्य को पूरा करने के लिए राशि मुहैया कराया जाए ताकि अधूरे काम को शीघ्र पूरा किया जा सके

वही इस कार्य को कर रहे ठेकेदार वीरेंद्र मोदगिल का कहना है कि प्रशासन द्वारा सात लाख रुपए मुहैया करवाया गया है जैसे ही वजट का प्रावधान होता है कार्य को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad