राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में मनाया गया शिक्षा सवांद कार्यक्रम
भराड़ी- अजय शर्मा
शिक्षा गुणवत्ता में बच्चों के स्तर को लेकर यह कार्यक्रम पाठशाला में स्कूल मुख्याध्यापिका सुनीला शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया व एसएमसी प्रधान सुरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस मौके पर अभिभावकों के साथ बच्चों के शिक्षा स्तर के बारे चर्चा की साथ ही सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली सहायता के बारे भी बताया गया।उसके साथ शिक्षा के साथ साथ शारीरिक शिक्षा व नैतिक शिक्षा बारे भी चर्चा की गई,विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री बारे भी एसएमसी ग्रांट से लेने बारे भी चर्चा की गई।उसके साथ ही मुख्याध्यापिका सुनीला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ,बच्चों को कोविड नियमों व गुड टच व बैड टच बारे ,आत्मसुरक्षा बारे भी जानकारी दी।विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ,जिसमे नृत्य,कविता पाठ आदि प्रस्तुत किये गए ।इस अवसर पर बच्चों को इनाम भी दिए गए।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जयश्री ,गंगा देवी,कविता, कल्पना, भावना, मीना,ममता ,पूनम,ब्रह्मी, कमलेश व राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।