कार व बाइक में टक्कर दो युवक गंभीर रूप से घायल
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा कूलारू में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से एक कार आई। कार व बाइक में अचानक टक्कर हो गई।
इस टक्कर में दीपक पुत्र पवन निवासी गांव बणी भपराल व अजय पुत्र राजेश निवासी गांव नाल्टी कंदरौर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दीपक को हमीरपुर तथा अजय को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।