जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर के प्रशिक्षु ने झटका दूसरा स्थान
भगेड़ 13 दिसंबर रणजीत
मंगलवार को राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग, बिलासपुर द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जी एस टी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के 5 कॉलेजों ने भाग लिया।
प्रत्येक कॉलेज से दो-दो प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा उपविषय पर अपने विचार प्रकट किए।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रो. नीना वासुदेवा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की प्रधानाचार्य ने शिरकत की
निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के आधार पर आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र ललित कुमार ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर अपने कॉलेज के नाम जीत दर्ज की।
दूसरा स्थान हासिल कर प्रतिभागी को 3000/- हजार का नकद इनाम, स्मृति चिन्ह व् प्रस्सति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षु छात्र की जीत आदर्श परिवार के लिए हर्ष का विषय है इन्ही शब्दों के साथ कॉलेज के चेयरमैन दीना नाथ शर्मा व् कॉलेज प्रबंधन राकेश शर्मा ने छात्र का मनोवल बढ़ाया तथा शुभकामनाएं दी तथा कॉलेज प्रधानचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने ललित कुमार को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।